ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर कला संकाय के छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस पर किया जोरदार प्रदर्शन...
बीएचयू के कला संकाय के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर सोमवार को सेंट्रल ऑफिस के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू के कला संकाय के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर सोमवार को सेंट्रल ऑफिस के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लगभग 200 की संख्या में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह का होता है लेकिन यहां दो माह में ही आधा अधूरा पढ़ाकर खत्म करा दिया जा रहा। उसके बाद संकाय द्वारा परीक्षा की समय सारणी भी घोषित कर दी जा रही। छात्रों का यह भी आरोप है कि परीक्षा के दौरान एक भी दिन का गैप नहीं दिया जा रहा। परीक्षाएं लगातार होने के कारण छात्र मानसिक तनाव में हैं।
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है की जब वह सेंट्रल ऑफिस पहुंचे हैं तो उनको सुरक्षा गार्डो ने अंदर जाने से रोक लिया और उनसे धक्का मुक्की करने लगे। जिससे छात्र और भी भड़क गए और वहीं पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। छात्रों ने मांग की है कि यदि परीक्षा में गैप नहीं दिया जा रहा तो परीक्षा ऑनलाइन कराई जाए।