GRP कैंट ने बरामद किए 105 मोबाइल फोन, खोए मोबाइल पाकर खिले चेहरे...
वाराणसी कैंट जीआरपी लगातार अपने कार्यों से जनता के बीच लोकप्रियता बटोर रही है.
संदीप मिश्र/वीरेंद्र पटेल
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कैंट जीआरपी लगातार अपने कार्यों से जनता के बीच लोकप्रियता बटोर रही है. शनिवार को जीआरपी की टीम ने लाखों रुपए मूल्य के यात्रियों के खोए और चोरी हुए 105 मोबाइल की बरामद की. क्षेत्राधिकारी जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी.
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि यात्रियों के खोए/चोरी हुए मोबाइल के संबध में जो भी लिखित शिकायत प्राप्त हुई उस मामले में सर्विलांस व अन्य माध्यमों से 105 मोबाइल की बरामदगी की गई है. बरामद मोबाइल की कीमत करीब दस लाख है. जिसे न्यायालय से आदेश प्राप्त कर इनके स्वामियों को बुलाया गया है.
यह भी पढ़े: पुलिस की वर्दी में चोरी करने वाला गिरफ्तार, जीआरपी ने भेजा जेल...
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि करीब 40 मोबाइल स्वामी आए है, जिन्हे मोबाइल सुपुर्द किया गया है. अन्य बाहर के यात्री जिनके मोबाइल है, उन्हे सूचना दे दी गई है, जैसे-जैसे वह आते जायेंगे उन्हे उनका मोबाइल दे दिया जायेगा. स्टेशन पर मोबाइल खोने के बाद निराश हो चुके लोगों के चेहरे पर मोबाइल मिलते ही खुशी झलकने लगी. ज्यादातर लोगों ने कहा कि मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़कर हम लोगों ने नई मोबाइल खरीद ली थी, लेकिन आज मोबाइल मिलने के बाद हम सबका पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है.