फ्रांसीसी युवती से वाराणसी में हुई बदसलूकी, बोली - बीयर में लोकल शराब मिलाकर पिलाई, आंख खुली तो कमरे में थी...

भेलूपुर थाने में फ्रांस के पेरिस से वाराणसी घूमने आई एक विदेशी युवती ने अज्ञात के खिलाफ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

फ्रांसीसी युवती से वाराणसी में हुई बदसलूकी, बोली - बीयर में लोकल शराब मिलाकर पिलाई, आंख खुली तो कमरे में थी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर थाने में फ्रांस के पेरिस से वाराणसी घूमने आई एक विदेशी युवती ने अज्ञात के खिलाफ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने बताया की वह केदारघाट स्थित एक गेस्ट हाउस में रुकी हुई थी। उसे गली में एक आदमी मिला था। वह एक गाइड की तरह दिख रहा था। दो रात उसने उसे शहर घुमाया। युवती ने बताया कि तीसरी रात उस आदमी के साथ वह एक रेस्तरां में खाना खाने गई। युवक ने युवती को एक बियर पीने का प्रस्ताव दिया। बियर में संभवत: उसने लोकल शराब मिला दी थी। उसके बाद युवती की तबीयत खराब हो गई। उल्टी होने के साथ कमजोरी महसूस हुई और वह बेहोश हो गई। नींद खुली तो युवती अपने बिस्तर पर नेकेड थी। इसके बाद वह डॉक्टर के पास गई तो उन्होंने बताया कि कुछ नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं युवती वापस अपने देश लौट गई है।

भेलूपुर थाने की पुलिस ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण में एक युवक से पूछताछ की जा रही है। मामले में प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाएगी।

मामले के संदर्भ में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया की एक फ्रांसीसी महिला द्वारा रविवार की दोपहर भेलूपुर थाने में शिकायत की गई थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा शराब में उन्हें कोई पदार्थ मिलाकर ऑफर किया गया था, जिसे पीने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें उल्टी और लूज मोशन होने लगा। उन्होंने चिकित्सक से अपना उपचार कराया। उसके बाद इस मंशा से कि किसी के साथ दोबारा ऐसी घटना घटित ना हो, उन्होंने थाने पर शिकायत कराई दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर व्यक्ति की पहचान की गई और उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। महिला विदेशी है इसलिए इसकी जानकारी उनके दूतावास को भी दी जा रही है। व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।