संदिग्ध परिस्थिति में बंद कमरे में मिला वनकर्मी का शव, DFO ने दिया परिवार के मदद का आश्वासन...
गांधीनगर स्थित वन चौकी के अंदर कमरे में फॉरेस्टकर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से हड़कंप मच गया.
चकिया, भदैनी मिरर। गांधीनगर स्थित वन चौकी के अंदर कमरे में फॉरेस्टकर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी बुधवार सुबह हुई जब श्रमिक जंगल पहुंचे. श्रमिकों ने वाचर को अचेत देखकर पुलिस को सूचना देने के साथ ही परिजनों को बताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाचर के पद पर तैनात साहबगंज निवासी संविदाकर्मी अवधनारायण यादव (55) संदिग्ध परिस्थिति में मृत्य पड़े थे. वही मौके पर पहुंची पत्नी हीरावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल था.
DFO के आश्वासन पर माने परिजन
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए. पुलिस ने प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) दिनेश सिंह को मौके पर बुलाया. डीएफओ ने मामले के जांच कर परिवार के एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी का आश्वासन दिया जिस पर परिजन माने. हालांकि मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिपोर्ट आने पर होगा स्पष्ट
वही इस संबंध में कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर वाचर का शव पाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय