युवक की हत्या में पांच लोगों की हो सकती है संलिप्तता! सीडीआर से खुलेगा घटना का पूरा राज...
नाले में मिले युवक के शव की हत्या के करीब चंदौली पुलिस पहुंच चुकी है. सीडीआर से मिले अहम सुराग से पुलिस के शक की सुई 5 लोगों के आसपास घूम रही है, वहीं एक विवाहिता की संलिप्तता भी हो सकती है.
चंदौली, भदैनी मिरर। सदर कोतवाली क्षेत्र के शेरूका गांव निवासी शैलेंद्र भारती के हत्याकांड का राजफाश करने से पुलिस चंद कदम की दूरी पर है. एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने घटना के खुलासे के लिए गठित टीम से लगातार फीडबैक ले रहे है. पुलिस के उच्चपदस्त सूत्रों की माने तो मृतक युवक के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकार्ड (CDR) खंगालने के बाद गुत्थी सुलझती नजर आ रही है. गठित पुलिस टीम को शक की सुई 5 लोगों के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. वहीं मामले में तीन लोगों से पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ भी की जा रही है. इस प्रकरण में एक विवाहित महिला की भूमिका भी संदिग्ध बताई गई है.
जांच पड़ताल में जुटी है पुलिस
मृतक युवक के भाई सतीश कुमार की माने तो उन्होंने मृतक शैलेंद्र को चंदौली से निकलते हुए देखा था और परिवार के लोग देर रात्रि 12 बजे तक उनके आने का इंतजार करते रहे, कई बार उनके मोबाइल पर फोन भी किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद अगले दिन सुबह परिजन कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वही इस संबंध में सदर सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा लगातार युवक की हत्या के मामले में जांच पड़ताल की जा रही है हालांकि कुछ लोगों के शक के आधार पर भी पूछताछ जारी है. मामले में स्थानीय कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को लगाया गया है जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय