बिजली विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी एसडीओ गिरफ्तार, कूटरचित दस्तावेज बरामद...

बिजली विभाग में मीटर रीडिंग का नौकरी दिलाने के नाम पर जनता से पैसे ऐंठने वाले एक शातिर को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बिजली विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी एसडीओ गिरफ्तार, कूटरचित दस्तावेज बरामद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बिजली विभाग में मीटर रीडिंग का नौकरी दिलाने के नाम पर जनता से पैसे ऐंठने वाले एक शातिर को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आलोक नगर बस्ती बच्छाव थाना रोहनिया निवासी मृग्येन्द्र लाल श्रीवास्तव उर्फ भरत को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके पास से फर्जी एवं कूटरचना नियुक्ति पत्र भी बरामद किया है. 

डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने बताया की मृगेन्द्र लाल श्रीवास्तव वर्तमान में रामनगर के मच्छरहट्टा रहता है. यह खुद को बिजली विभाग में बिजलेंस विभाग का एसडीओ बताकर लोगों को मीटर रीडिंग की नौकरी दिलाने का झांसा देकर शिकार बनाता था. अभी तक आरोपित के खिलाफ एक ही प्राथमिकी दर्ज की गई है, पूछताछ में पता चला है की मृग्येन्द्र लाल ने करीब आधा दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाते हुए लाखों रुपए लिए है. नौकरी दिलाने के नाम पर लेकर फर्जी एवं कूटरचित नियुक्ति पत्र व परिचय पत्र भी दिया है. पूछताछ में पता चला है की आरोपित पूर्व में बिजली विभाग में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर रह चुका है, लेकिन इसके अभिलेख मौजूद नहीं है. पुलिस ने आरोपित का न्यायालय चालान कर दिया है.