ग्राम पंचायत सचिव की परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार, दूसरे की तलाश कर रही बड़ागांव पुलिस...

यूपीएसएससी की सोमवार को चल रही परीक्षा के दौरान हरहुआ स्थित मां रामप्यारी बालिका इण्टर कालेज में सेंटर में दूसरी पाली में पकड़े गए मुन्ना भाई के खिलाफ केंद्राध्यक्ष एवं कक्ष निरीक्षकों की तहरीर पर बड़ागांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

ग्राम पंचायत सचिव की परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार, दूसरे की तलाश कर रही बड़ागांव पुलिस...

वाराणसी,भदैनी मिरर। यूपीएसएससी की सोमवार को चल रही परीक्षा के दौरान हरहुआ स्थित मां रामप्यारी बालिका इण्टर कालेज में सेंटर में दूसरी पाली में पकड़े गए मुन्ना भाई के खिलाफ केंद्राध्यक्ष एवं कक्ष निरीक्षकों की तहरीर पर बड़ागांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि जब एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया तो दूसरा मौके से फरार हो गया। फरार अभ्यर्थी  के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी पुनर परीक्षा 2018 का आयोजन किया गया था, जिसमें उपरोक्त विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। दूसरी पाली की परीक्षा में विजय कुमार निवासी ददरा, राजगढ़, मिर्जापुर एवं शिवपूजन पटेल निवासी अज्ञात दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। कक्ष निरीक्षक ने प्रवेश पत्र के सत्यापन के समय उक्त दोनों को संदिग्ध पाते हुये उनके पहचान का सत्यापन कराया तो विजय कुमार का सत्यापन फर्जी परीक्षार्थी के रूप में हुआ। कक्ष निरीक्षक ने पकड़ कर बैठा लिया। जबकि दूसरा शिवपूजन पटेल के पहचान का सत्यापन देर से होने के कारण वह मौके से भाग निकला। परीक्षा केंद्र की केंद्राध्यक्ष बीनू सिंह एवं कक्ष निरीक्षक द्वय रामप्रवेश चौबे एवं पंकज सरोज द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम एवं धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।