#FactCheck: क्या सच में कोरोना से मृतक परिजनों को मिल रहा 4 लाख का मुआवजा, तेजी से वायरल हो रहा यह फॉर्म, जान लें सच्चाई...

#FactCheck: क्या सच में कोरोना से मृतक परिजनों को मिल रहा 4 लाख का मुआवजा, तेजी से वायरल हो रहा यह फॉर्म, जान लें सच्चाई...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सोशल मीडिया पर तेजी से एक फॉर्म वायरल हो रहा है। जिसमें राज्य आपदा मोचक निधि (SDRF) अथवा राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि (NDRF) के तहत मृतक परिजनों को चार लाख रुपये के मुआवजा की बात कही जा रही है। बकायदा उप-जिलाधिकारी के नाम का फॉर्म वायरल कर अप्लाई करने की बात कही जा रही है, पत्रांक संख्या तक इस फॉर्म में मेंशन किया गया है। जिससे जनता को यह फॉर्म प्रमाणित लगे। देखते ही देखते यह इस कदर वायरल हुआ की देश के लगभग सभी प्रदेशों के जिलों तक पहुंच गया है।


कोरोना संक्रमण काल में हुई मौतों के आंकड़ें किसी से छिपे नहीं है, ऐसे में आर्थिक रुप से कमजोर परिवार तक इसकी जानकारी होने पर वह इसे प्रमाणित नहीं कर पा रहा और फॉर्म भरकर कलेक्टर (जिलाधिकारी) कार्यालय पहुंच रहा है। हैरतअंगेज यह है कि इस मैसेज को वह लोग भी बिना जांच किए वायरल कर रहे है जो पढ़े लिखे और बुद्धिजीवी है। इससे जिलाधिकारी कार्यालयों पर भीड़ तो हो ही रही, साथ में जनता परेशान हो रही है।


" भदैनी मिरर ने इसकी प्रामाणिकता के लिए जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा से बात की। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बाबत बहुत से लोगों के संदेश आ रहे है, यह फेक न्यूज है, राज्य सरकार इस प्रकार की कोई योजना नहीं शुरु की है।"


भदैनी मिरर केंद्र सरकार द्वारा ऐसी किसी योजना के शुरु होने की पड़ताल शुरु की तो पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) से संपर्क कर पूछा। पत्र सूचना कार्यालय ने इसकी पड़ताल कर दावा को झूठा बताया और कहा कि यह मैसेज फेक है, ऐसी किसी प्रकार की योजना शुरु नहीं की गई है।

निष्कर्ष- भदैनी मिरर के फैक्ट चेक में यह पाया गया है की जो फॉर्म वायरल कर मुआवजा देने की बात कही जा रही है वह पूर्णतः फर्जी है।