छात्र के संदिग्ध मौत प्रकरण में 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, लखनऊ से आई फॉरेंसिक टीम री-क्रिएट किया सीन...

भेलूपुर के शुकुलपुरा में किराए के मकान में रहकर मेडिकल (नीट) प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र नितेश मिश्रा (20) के चाचा रविंद्र कुमार मिश्र की तहरीर पर मकानमालिक, साथ पढ़ने वाले छात्रों सहित कुल 11 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

छात्र के संदिग्ध मौत प्रकरण में 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, लखनऊ से आई फॉरेंसिक टीम री-क्रिएट किया सीन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के शुकुलपुरा में किराए के मकान में रहकर मेडिकल (नीट) प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र नीतेश मिश्रा (20) के चाचा रविंद्र कुमार मिश्र की तहरीर पर मकानमालिक, साथ पढ़ने वाले छात्रों सहित कुल 11 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की विवेचना शुरू कर दी है. 

प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली के रहने वाले धर्मेंद्र मिश्रा के पुत्र नितेश सुंदरपुर शुकुलपुरा में किराए के मकान में रहकर मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. 12 जुलाई की शाम उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने 13 जुलाई को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया. 15 जुलाई को चाचा रविंद मिश्रा पुलिस को तहरीर दी. मुकदमा दर्ज न होने पर एडिशनल सीपी संतोष सिंह ने मिलकर प्रार्थना पत्र दिया, जिनके आदेश पर भेलूपुर पुलिस ने 8 दिन बाद 11 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है.

पुतला बनाकर री-क्रिएट किया सीन

पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को लखनऊ की फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। जिसमें लड़के का पुतला बनाकर सीन री-क्रिएट किया गया. इस दौरान साथ में भेलूपुर एसीपी प्रवीण सिंह और इंस्पेक्टर रामाकांत दूबे भी मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान टीम ने मकान मालिक और आसपास के रहने वाले लोगों से पूछताछ भी की. पुलिस की अब तक प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार के षड्यंत्र का साक्ष्य नहीं मिला, युवक के असंतुलित होकर छत से गिरने की बात सामने आई है.

संदिग्ध परिस्थिति में नीट की तैयारी करने वाले छात्र का मिला शव, परिजन ने जताया हत्या की आशंका...