नाविक की लापरवाही के कारण कटना पड़ा महिला का पैर, भेलूपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा...

महमूरगंज निवासी एक परिवार को नौका विहार करना भारी पड़ गया है. नाविक की लापरवाही के कारण महिला का पैर इंजन में फंस गया और उसे काटना पड़ा है.

नाविक की लापरवाही के कारण कटना पड़ा महिला का पैर, भेलूपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नाविक की लापरवाही से नौका विहार कर रही एक महिला का पैर इंजन में फंस जाने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने महिला को लेकर महमूरगंज स्थित एक निजी अस्पताल गए जहां चिकित्सकों को ऑपरेशन करके बाया पैर काटना पड़ा है. पीड़ित पति की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है. 

खुले इंजन में साड़ी फंसने से पैर फंसा

महमूरगंज के तुलसीपुर अपार्टमेंट में रहने वाले डा. प्रशान्त सहाय ने बताया की 17 जुलाई को वह अपनी पत्नी विभा सहाय और कुछ रिश्तेदारों के साथ अस्सीघाट घूमने गए थे.   जहां से सभी 16 लोग नाव में बैठकर गंगा में विहार करने लगे. मोटर बोट में लगे मोटर का इंजन खुला था, जो खतरनाक और लापरवाही पूर्ण कार्य था. नौका विहार के दौरान जब सिन्धिया घाट के पास पहुँचे और लौटने वाले तो तेज लहर की वजह से मोटर बोट में झटका लगा. इसी दौरान विभा सहाय की साड़ी और पैर मोटर के खुले इंजन में बुरी तरह फँस गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता पैर बुरी क्षत विक्षत हो गया. पैर फंसने से जाँघ की हड्डी टूट गई. घटना के बाद विभा दर्द से तड़पने लगे, इसी बीच नाविक सबको छोड़कर भाग गया. अन्य नाविकों की मदद से प्रशांत सहाय ने अपनी पत्नी को एम्बुलेंस से महमूरगंज स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों को अपरेशन कर बांया पैर काटना पड़ा. विभा का इलाज अभी भी चल रहा है आईसीयू में है. 

मुकदमा दर्ज कर जांच जारी

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया की घटना के संबंध में तहरीर मिलने के बाद आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फोटो के आधार पर नाविक की तलाश की जा रही है. अन्य पहलुओं पर भी जांच के निर्देश दिए गए है. जल्द ही आरोपी नाविक पुलिस गिरफ्त में होगा.