मदिरा प्रेमियों के लिए खबर: काशी जोन के पांच थानों को छोड़कर बाकी दुकानें कल भी रहेंगी बंद, जाने अब क्या है नया आदेश...

जिलाधिकारी वाराणसी ने अपने पूर्व के आदेशों को रद्द करते हुए पांच थाना क्षेत्रों को छोड़ सभी दुकानों को बुधवार को भी बंद रखने का आदेश दिया है.

मदिरा प्रेमियों के लिए खबर: काशी जोन के पांच थानों को छोड़कर बाकी दुकानें कल भी रहेंगी बंद, जाने अब क्या है नया आदेश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी वाराणसी एस० राजलिंगम ने पूर्व में जारी आदेश को निरस्त करते हुए संशोधित आदेश पुनः जारी किया है कि होली के अवसर पर होलिका दहन के अगले कानून- व्यवस्था एवं लोक शान्ति बनाये रखने के निमित्त जनपद वाराणसी की सभी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग व ताड़ी की सभी दुकानों को थानावार क्रमशः आदमपुर, जैतपुरा, चौक, दशाश्वमेध, कोतवाली के अन्तर्गत आने वाली सभी आबकारी दुकानों को 7 मार्च को पूर्ण दिवस बन्दी और काशी जोन के थाना वार क्रमशः आदमपुर, जैतपुरा, चौक, दशाश्वमेध व कोतवाली को छोड़कर सभी वरुणा जोन व सम्पूर्ण गोमती जोन के अन्तर्गत आने वाली समस्त आबकारी दुकानों को 8 मार्च को पूर्ण दिवस बन्द रखने का आदेश दिया है. इस प्रकार दुकानों को बन्द रखने के लिये अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा.