वाराणसी कचहरी में फूंका गया UP के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी का पुतला, हापुड़ की घटना को लेकर आक्रोशित है अधिवक्ता...

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज मामले में वकीलों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज मामले में वकीलों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. भारी संख्या में वकीलों ने कचहरी परिसर में मंगलवार को भी प्रदर्शन कर यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव प्रतीकात्मक शवयात्रा निकालकर पुतला फूंका. इस दौरान वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने कहा की डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी अपने अधिनस्थों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे है. हापुड़ में पुलिस ने जो बर्बर लाठीचार्ज किया है, उसी के विरोध में यूपी बार एसोसिएशन के चेयरमैन ने चार, पांच और छह सितंबर को हड़ताल की घोषणा की थी, उसी क्रम में चार को हमने पत्रक सौंपा, आज पांच को डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी का पुतला फूंका कल छह को तीन बजे बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होकर फैसला लिया जाएगा.

हरिशंकर सिंह ने कहा की जिले के पुलिस कप्तान, जिलाधिकारी का तत्काल ट्रांसफर किया जाए, जिन पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया उनको सस्पेंड कर उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया जाए. अधिवक्ताओं के खिलाफ जो झूठी एफआईआर दर्ज करवाई गई उसे वापस लिया जाए और एडोकेट प्रोटेक्शन बिल को तत्काल लागू किया जाए.

उन्होंने कहा की सीएम योगी आदित्यनाथ से हम मांग करते है की वह हमारी मांगों पर पूरा करें अन्यथा हम मानने वाले नहीं है. उच्च न्यायालय ने हड़ताल वापस लेने की बात कही, हम न्यायालय का सम्मान करते है मगर हम बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौंड जब तक नहीं कहेंगे हम काम पर वापस लौटने वाले नहीं है.