BREAKING: छात्र संगठन से जुड़ी दो छात्राओं के फ्लैट पर NIA का छापा, इलाका किया गया सील...
वाराणसी, भदैनी मिरर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम सीपीआई (माओवादी) मामले में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, चंदौली, आजमगढ़, देवरिया जिलों में आठ स्थानों पर छापेमारी कर रही है. कुछ जिलों से कुछ लोगों के उठाने की भी सूचना है. वाराणसी के महामनापुरी कॉलोनी में भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुटी दो छात्राओं के फ्लैट में छापेमारी की गई है. टीम ने आसपास के इलाके को सील कर दिया है. किसी को भी बिल्डिंग के आसपास रुकने नहीं दे रही है. टीम फ्लैट में ही दो छात्राओं से पूछताछ कर रही है.
भगत सिंह छात्र मोर्चा (BSM) की सचिव इप्शिता ने एनआईए की छापेमारी को लेकर प्रेस नोट जारी किया है. उन्होंने कहा है की भगत सिंह छात्र मोर्चा (बीएसएम) और इलाहाबाद और आज़मगढ़ के सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर दमन के खिलाफ एकजुटता से खड़े हों. एनआईए आज सुबह से ही भगत सिंह छात्र मोर्चा (बीएसएम) के बीएचयू स्थित दफ्तर पर छापेमारी कर रही है. कार्यालय में मौजूद बीएसएम अध्यक्ष आकांक्षा आजाद और संयुक्त सचिव सिद्धि को हिरासत में लिया गया है. उनके फोन भी एनआईए ने जब्त कर लिए हैं और किसी को भी बिल्डिंग के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. उन्होंने बीएसएम कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. जब बीएसएम के सदस्य कार्यालय पहुंचे तो एनआइए व पुलिस ने उनके फोन छीन लिये, गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी.
(खबर अपडेट की जा रही है)