नवरात्रि में काशी के पंडाल देंगे नारी शक्ति को सशक्त बनाने का संदेश, योगी सरकार मिशन शक्ति के तहत करेगी जागरूक
शिव की नगरी काशी में नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार दुर्गा पंडाल नारी शक्ति को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का संदेश देंगे. योगी सरकार ने मिशन शक्ति अभियान के तहत पंडालों में बैनर और महिला पुलिस की तैनाती के माध्यम से जागरूकता फैलाने की योजना बनाई है
वाराणसी, भदैनी मिरर। शिव की नगरी काशी में नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार दुर्गा पंडाल नारी शक्ति को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का संदेश देंगे. योगी सरकार ने मिशन शक्ति अभियान के तहत पंडालों में बैनर और महिला पुलिस की तैनाती के माध्यम से जागरूकता फैलाने की योजना बनाई है. मिशन शक्ति-4 अभियान को महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण में मिली सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर और मजबूत हो रही हैं.
एडिशनल डीसीपी महिला सुरक्षा ममता रानी के अनुसार, वाराणसी के 31 थाना क्षेत्रों के दुर्गा पूजा पंडालों की सूची तैयार की जा रही है. प्रत्येक पंडाल में सब इंस्पेक्टर और महिला व पुरुष कांस्टेबलों की तैनाती की जाएगी, जो लाउडस्पीकर के जरिए मिशन शक्ति और महिला सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं, हेल्पलाइन नंबरों और साइबर क्राइम संबंधित जानकारी देंगे. साथ ही, पंडालों में बैनर, पोस्टर, हैंडबिल और पम्पलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से महिला अपराध और नए कानूनों की जानकारी दी जाएगी.
इसके अतिरिक्त, घाटों, चौराहों और रेलवे स्टेशनों पर लगे एलईडी स्क्रीन पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए वीडियो संदेश प्रसारित किए जाएंगे महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 1090 और साइबर क्राइम की शिकायत के लिए 1930 पर 24 घंटे सहायता उपलब्ध रहेगी.