भीषण गर्मी के चलते श्मशान घाटों पर शवों की कतार, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर सामान्य दिनों से अधिक जल रही चिताएं...

Due to the scorching heat the queue of dead bodies at the crematoriums pyres burning more than normal days at Manikarnika and Harishchandra Ghatsभीषण गर्मी के चलते श्मशान घाटों पर शवों की कतार, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर सामान्य दिनों से अधिक जल रही चिताएं...

भीषण गर्मी के चलते श्मशान घाटों  पर शवों की कतार, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर सामान्य दिनों से अधिक जल रही चिताएं...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते अत्यधिक मौतें हो रही हैं। जिसके कारण मोक्ष नगरी काशी के श्मशान घाटों पर सामान्य दिनों की अपेक्षा शवों को जलाने के लिए लाइन लगानी पड़ रही है। हरिश्चंद्र घाट पर आने वाले शवयात्रियों को शवों के साथ चिलचिलाती धूप में घाट की सीढ़ियों पर नंबर लगाकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

वहीं हरिश्चंद्र घाट पर शव दाह करवाने‌ वाले पवन चौधरी ने बताया कि गर्मी बढ़ने की वजह से घाटों पर शव आने की संख्या ज्यादा हो गई है।  पहले 19 से 20 शव ही घाट पर आते थे अब इनकी संख्या  बढ़कर 30 से 35 हो गई है।


इधर महाश्मशन मणिकर्णिका घाट पर भी शव यात्रियों की सर्वाधिक भीड़ लग रही है। यहां समान्य दिन में100 से 125 शव आते थे लेकिन इन दिनों संख्य दोगुनी से अधिक हो गई है। घाट पर सीएनजी गैस से शवदाह के लिए दो भट्ठियां लगी हैं जो इन दिनों बंद हैं, इसलिए आंकड़ा दर्ज नहीं हो पा रहा है।