जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं संग पुलिस कमिश्नर और DM ने की बैठक, जाने क्या है तैयारी...

जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं संग गुरुवार को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कैंप कार्यालय पर बैठक की.

जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं संग पुलिस कमिश्नर और DM ने की बैठक, जाने क्या है तैयारी...
मुस्लिम धर्मगुरुओं संग बैठक करते पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी वाराणसी

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कमिश्नर के कैंप कार्यालय में मुस्लिम धर्मगुरुओं की बैठक आयोजित की. इस दौरान जिलाधिकारी ने धर्मगुरुओं को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की हर जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के किसी न किसी शहर में माहौल खराब हो रहा है. इसको लेकर शासन पूरी तरह सख्त है.

जिलाधिकारी ने जितने भी उपद्रवी है आप सभी ने देखा है की सरकार कैसे उनके आवास और प्रतिष्ठान पर बुलडोजर चलवा रही है. पुलिस षड्यंत्रकारियों पर रासुका भी लगा रही है. डीएम ने बैठक में स्पष्ट कहा की अब तक काशी में अमन-चैन है इसको कायम रखने में धर्मगुरु महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है. उन्होंने अपील किया की शांति व्यवस्था बनाए रखने में आप सभी सहयोग करें और अपने कौम के युवाओं को समझाएं की वह किसी के बहकावे में न आए.

खुफिया विभाग से लेकर स्थानीय प्रशासन मुस्तैद

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की क्षेत्र में लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) से लेकर स्थानीय प्रशासन मुस्तैद है. क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस पिकेट लगाई गई है. सोशल मीडिया को मॉनिटर किया जा रहा है. नफरती संदेश फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए है. किसी भी संदेश को फॉरवर्ड करने से पहले जनता जरूर उसकी सत्यता जाने.