दोस्तों संग घाट घूमने आए युवक की गंगा में डूबने से मौत, शव में तलाश में जुटी पुलिस...

गंगा नदी में डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार की भोर में 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई है. पुलिस युवक के शव का एनडीआरएफ की मदद से तलाश करवा रही है.

दोस्तों संग घाट घूमने आए युवक की गंगा में डूबने से मौत, शव में तलाश में जुटी पुलिस...
तुलसीघाट पर शव की तलाश करवाती पुलिस.

वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा में स्नान के दौरान डूबने का सिलसिला थम नहीं रहा. चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के बाद भी लोग गहरे पानी में जाने से खुद को रोक नहीं पा रहे है. गुरुवार भोर में भी दोस्तों संग गंगा स्नान और घाट घूमने आए 22 वर्षीय युवक की डूब गया है. पुलिस उसके शव की तलाश करवा रही है. 

मिली जानकारी के मुताबिक अर्दली बाजार निवासी राम जी के पुत्र इशू गुरुवार सुबह साढ़े 3 बजे तुलसीघाट पर गंगा में स्नान करने के लिए उतर गए. उनके साथी किनारे स्नान कर रहे थे जबकि वह गहरे पानी में चले गए और संतुलन खोकर वह डूबने लगे. भोर का समय होने से साथियों के चिल्लाने के बाद जब तक स्थानीय गोताखोर आते इशू डूब गया.

इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया की सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव की तलाश करवाने में जुटे. अभी जल पुलिस , एनडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुटी है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.