हेड कांस्टेबल की दिलेरी से किसानों को डराने के लिए पिस्टल रखने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, वरुणा पार सक्रिय है इनका 9192 गैंग...

शिवपुर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल की दिलेरी से किसानों को डराने धमकाने के लिए पिस्टल रखने वाले दो बदमाश गिरफ्तार हुए है.

हेड कांस्टेबल की दिलेरी से किसानों को डराने के लिए पिस्टल रखने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, वरुणा पार सक्रिय है इनका 9192 गैंग...
शिवपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार 9192 गैंग के दो बदमाश।

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट पुलिस ने 9192 गैंग के दो शातिर बदमाशों को सोमवार की रात धर-दबोचा. शिवपुर थाना प्रभारी ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम बिती रात चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शिवपुर के रिंग रोड पर स्थित जेएस कार केयर सर्विस सेंटर हरिहरपुर मोड़ के समीप के पास से दो युवकों को पकड़ा. चेकिंग के दौरान दोनो के पास से एक-एक पिस्टल बरामद हुआ. आरोपियों की पहचान ललित कुमार सिंह निवासी धरसौना थाना चोलापुर और अभिषेक सिंह पुत्र निवासी पुवारी खुर्द थाना बड़ागांव के रूप में हुई.

आर्म्स एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज 

पूछताछ में दोनों ने बताया कि, हम सब लोगों का 9192 का एक गैंग है,जो पूरे वाराणसी में सक्रिय है. गैंग के लोग मोबाइल नम्बर और गाड़ी के नंबर को 9192 के नाम से लेते है. हम सब लोग जमीन की खरीद-फरोख्त करते है, और किसानों को डराने धमकाने के लिए जमीन को कब्जा करने के लिए पिस्टल रखते है. पुलिस ने दोनो अभियुक्तों को आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत जेल भेज दिया.

हेड कांस्टेबल ने दिखाई दिलेरी

दिलेरी दिखाने वाला हेड कांस्टेबल

इस पूरे प्रकरण में हेड कांस्टेबल अनिल गुप्ता ने दिलेरी दिखाई. जान की परवाह किए बगैर उसने दोनों आरोपियों को पकड़ा. जिसके बाद अनिल गुप्ता के दिलेरी की सराहना हो रही है. सिपाही की दिलेरी पर एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने इनाम देने की बात कही है, साथ ही कहा कि इस बहादुरी को उच्चाधिकारियों को बताते हुए इनाम दिलवाया जायेगा.

गिरफ़्तार करने वाली टीम

शिवपुर थाने के उपनिरीक्षक अनूप कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक अमित कुमार यादव, कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, हरिशेखर सिंह, बालमुकुंद , ज्ञानेंद्र शामिल रहे.