एसीपी भेलूपुर ने संभ्रांत नागरिकों संग बैठक कर जानी समस्याएं, दुर्गाकुंड क्षेत्र में शाम को बढ़ेगी फुट पेट्रोलिंग...

दुर्गाकुंड चौकी पर एसीपी भेलूपुर डाक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी और इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने पार्षद अक्षयबर सिंह के साथ ही क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों और कोचिंग के जुड़े लोगों के साथ बैठक की.

एसीपी भेलूपुर ने संभ्रांत नागरिकों संग बैठक कर जानी समस्याएं, दुर्गाकुंड क्षेत्र में शाम को बढ़ेगी फुट पेट्रोलिंग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दुर्गाकुंड चौकी पर एसीपी भेलूपुर डाक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी और इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने पार्षद अक्षयबर सिंह के साथ ही क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों और कोचिंग के जुड़े लोगों के साथ बैठक की.

बैठक में ऑपरेशन त्रिनेत्र को लेकर फोकस रहा, एसीपी ने कहा कि शासन की मंशा है कि सार्वजनिक स्थान पूरी तरह सीसीटीवी की निगरानी में रहे. ऐसे में कोचिंग सहित अन्य प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे लगे हों और सुचारु रुप से काम करते रहे. एसीपी ने कहा कि एक कैमरा रोड़ की ओर भी रहे, ताकि किसी घटना के अनावरण में पुलिस संदिग्ध गतिविधियों को पकड़ सके.

रात्रि गश्त बढ़ेगी 

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने कोचिंग सेंटर से जुड़े लोगों की समस्याओं को सुनते हुए चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड को कहा कि हर हाल में कोचिंग सेंटर के छुट्टी होने से पहले शाम को फूट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. एसीपी ने निर्देशित किया कि कोचिंग सेंटर के सभी बच्चे जब तक हॉस्टल और घर तक न चले जाए पुलिस प्रभावी चेकिंग भी करें. साथ ही कहा कि समय-समय पर बैठक कर पुलिस समस्याओं का समाधान भी करेगी.