रोडवेज बस से ड्रग विभाग ने पकड़े ढाई लाख की नशीली इंजेक्शन और दवाईयां...

ड्रग विभाग ने रोडवेज बस से ढाई लाख रुपए नशीली इंजेक्शन और टैबलेट बरामद किया है. इसे बनारस के एक व्यापारी ने कानपुर से बनारस मंगवाया था.

रोडवेज बस से ड्रग विभाग ने पकड़े ढाई लाख की नशीली इंजेक्शन और दवाईयां...
सिगरा थाने में रखी ड्रग विभाग द्वारा बरामद नशीली दवाइयां।

वाराणसी, भदैनी मिरर। ड्रग विभाग ने रोडवेज बस से ढाई लाख रुपए मूल्य के नशीली इंजेक्शन और टैबलेट की खेप पकड़ी है. यह दवाईयां कानपुर से सप्तसागर दवा मंडी में वैभवी मेडिको के यहां भेजी गई थी. छापेमारी कर ड्रग विभाग ने दवाईयां सीज करते हुए सिगरा थाने ले लाई और कार्रवाई के लिए थाने को तहरीर दिया.

जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर विवेक सिंह को सूचना मिली की वाराणसी में कानपुर से नशीली दवाइयों की खेप की सप्लाई हो रही है. सूचना पर कानपुर से आने वाली बसों की तलाश की गई तो उन्हें पहले रूटीन की दवाइयां मिली लेकिन कार्टन के अंदर नशीली दवाइयां मिली. वैभवी मेडिको स्टोर व्यापारी प्रशांत चौरसिया के नाम से है. उन्होंने कहा कि बरामद दवाइयां सीज कर दी है.