दवा व्यापारी की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव, परिजनों ने पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप...

दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में दवा व्यापारी की पत्नी ने कमरे में फांसी लगाकर जांच दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दवा व्यापारी की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव, परिजनों ने पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप...
मृतिका ममता यादव (36) की फाइल फोटो।

वाराणसी, भदैनी मिरर। दवा व्यापारी की पत्नी ने देवकीनंदन हवेली रामापुरा (दशाश्वमेध) में अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई ने अपने जीजा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और थानाध्यक्ष ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया. साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार देवकीनंदन हवेली रामापुरा क्षेत्र निवासी दवा व्यापारी संजय यादव अपनी पत्नी ममता यादव (36) और दो बच्चों के साथ रहते है. शनिवार सुबह बच्चों ने मां को नहीं देखा तो तलाश शुरू की. दूसरे तल पर स्थित कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. बड़े बेटे ने खिड़की से झांका तो अपनी मां को फंदे से लटका देखा. उसने शोर मचाया तो संजय सहित अन्य परिजन दौड़कर पहुंचे. आनन- फानन में ममता को फंदे से उतारकर कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने ममता यादव को मृत घोषित कर दिया.

उधर सूचना पर मृतिका ममता यादव के भाई अश्वनी यादव ने आरोप लगाया कि मेरा जीजा संजय यादव मेरी बहन को बहुत प्रताड़ित करता था. लड़ाई झगड़े से त्रस्त होकर बहन ममता यादव  कुछ दिन पहले आशापुर स्थित मायके आई थी. तब संजय यादव ने बच्चों का हवाला देकर 15 अगस्त को वापस लाया. अश्वनी ने कहा कि मेरी बहन खुदकुशी नहीं कर सकती. शक के आधार पर पुलिस ने पति संजय यादव को हिरासत में लिया है. संजय की शादी 15 वर्ष पूर्व हुई थी. 14 और 11 साल के दो बेटे हैं. एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.