ऑटो में छूटा BHU-IIT के छात्र का लैपटॉप का बैग, दो घंटे में पुलिस ने ऐसे खोज निकाला...

कमांड सेंटर का फायदा अब आमजन को मिलने लगा है. बीएचयू के छात्र का ऑटो में छूटा लैपटॉप बैग दो घंटे में खोजकर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने वापस किया.

ऑटो में छूटा BHU-IIT के छात्र का लैपटॉप का बैग, दो घंटे में पुलिस ने ऐसे खोज निकाला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमांड सेंटर का फायदा अब सीधे आम जनता को मिलने लगा है. कमांड सेंटर से जहां बड़े अपराधों में पुलिस को सफलता मिल रही है, वहीं जनता के खोए समान भी वापस मिल रहे है. कमांड सेंटर की मदद से पुलिस ने बीएचयू आईआईटी के छात्र का ऑटो में छूटा बैग खोजकर दो घंटे में वापस किया.

एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बताया की शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रहने वाले सुनील कुमार जो वर्तमान समय में आईआईटी बीएचयू के छात्र है. उनका लैपटॉप बैग सहित अन्य प्रमुख दस्तावेज ऑटो में छूट गया था. उन्होंने पुलिस कंट्रोल रुम को फोन कर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने तत्काल सुनील से संपर्क साधा और चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद के लिए कमांड सेंटर संपर्क किया. कमांड सेंटर में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा दो घंटे के भीतर फुटेज खंगाला गया और ऑटो को खोजवाया गया. पुलिसकर्मियों ने ऑटो से लैपटॉप बैग सहित सभी दस्तावेजों खोजकर एसीपी कार्यालय लाए.

एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने सुनील कुमार को लैपटॉप बैग सहित सभी दस्तावेज सकुशल वापस किया. जिस पर सुनील कुमार ने कमांड सेंटर में नियुक्त कर्मचारियों सहित वाराणसी पुलिस का आभार जताया.