दर्जनों घायल: आमने सामने ट्रक और कार की हुई भिड़ंत, कार के उड़े परखच्चे...
रोहनिया के कनेरी गांव गेट पर ट्रक और कार की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर में दर्जनों लोग घायल हो गए. सभी घायलों का बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया थाना अंतर्गत कनेरी गांव के गेट पास मोहनसराय हाईवे पर बुधवार की सुबह एक ट्रक और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे चार महिला दर्शनार्थियों समेत छह लोग बुरी तरह घायल हो गये। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के बोनट के परखचे उड़ गए। बताया जा रहा कि चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के एक परिवार कार से विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की कार से जोरदार टक्कर हो गई। वाहनों की टक्कर व घायलों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के लोग पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
कुछ हटकर: वाराणसी की सड़कें UP में सबसे ज्यादा सुरक्षित, छह महीनों में घटी 51.28 फीसदी सड़क दुर्घटना...
किसी का सिर फटा था और किसी को अंदरूनी चोटें आई थी और कुछ बेहोश पड़े थे। स्थानीय लोगों के साथ राह से गुजरने वाले कांवरियों ने भी घायलों की मदद की। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। घायल महिलाओं में सोनम, पूजा व शिला के अलावा दो पुरूष हैं। हादसे की जानकारी होने पर उनके परिवार वाले भी ट्रामा सेंटर पहुंच गए।