डेंगू से पीड़ित लक्सा थाने के दीवान का निधन, सहकर्मियों में शोक...

डेंगू इन दिनों काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. हर दिन कोई न कोई दुखद समाचार प्राप्त हो रहा है.

डेंगू से पीड़ित लक्सा थाने के दीवान का निधन, सहकर्मियों में शोक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। डेंगू इन दिनों काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. हर दिन कोई न कोई दुखद समाचार प्राप्त हो रहा है. संचारी रोगों से प्रभावी लड़ाई लड़ने के लिए शासन ने निर्देश दिए है, बाबजूद निजी अस्पताल लगातार मनमानी में जुटा है. खबर है की डेंगू ने लक्सा थाने पर तैनात एक दीवान का जीवन खत्म कर दिया है.

जानकारी के अनुसार लक्सा थाने पर नियुक्त 2005 बैच के हेड कांस्टेबल गणेश राय (37) का अर्दली बाजार स्थिति एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. मूल रूप से भरौली बलिया के रहने वाले थे. 4 दिन से उपचार चल रहा था. कल प्लेटलेट्स काफी कम हो गया था, जिसके बाद कई पुलिसकर्मियों ने प्लेटलेट्स डोनेट करने के लिए आए भी आए थे. इसी दौरान पुलिस के जवान को जॉन्डिस भी हो गया था. डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नही जा सका.

.