मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने महाशिवरात्रि को लेकर की बैठक, श्रद्धालुओं के बेहतर सुविधा और सुरक्षा के निर्देश, बोले- सभी विभाग रहे अलर्ट...

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने विश्वनाथ धाम के बोर्ड रुम में बैठक कर महाशिवरात्रि को लेकर बैठक की और तैयारियों की समीक्षा कर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के निर्देश दिए.

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने महाशिवरात्रि को लेकर की बैठक, श्रद्धालुओं के बेहतर सुविधा और सुरक्षा के निर्देश, बोले- सभी विभाग रहे अलर्ट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाशिवरात्रि पर देश के कोने-कोने से आ रहे श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो इसके लिए मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने शुक्रवार को विश्वनाथ धाम के बोर्ड रुम में बैठक कर निर्देश दिए है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है की दर्शनार्थियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है. इसके लिए सभी विभाग अपनी तैयारी पूरी कर ले और आज से ही सभी की पॉइंट वार जिम्मेदारी तय कर दें. मंडलायुक्त ने कहा कि मंदिर में सभी मार्गों पर जिस रास्ते से दर्शनार्थी मंदिर में प्रवेश करेंगे और निकलेंगे उस पर समुचित बैरिकेडिंग की जाए. इसके अलावा जगह जगह पेयजल की व्यवस्था कराई जाए ताकि दर्शनार्थियों को बैरिकेडिंग के बाहर न निकलना पड़े.

मंडलायुक्त ने कहा की गंगा घाट पर धाम के चौक परिसर में और चार नंबर मुख्य प्रवेश द्वार पर चिकित्सा विभाग की टीमें तैनात की जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोगों को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जा सके. उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर संदीप चौधरी को एंबुलेंस के साथ-साथ चिकित्सक और बेड लगाकर प्राथमिक उपचार की पूरी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं. श्रद्धालुओं के आने और जाने के सभी मार्गों को अलग-अलग तय करके उस पर बैरिकेडिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पेयजल चिकित्सा की सुविधा और खोया पाया केंद्र के अलावा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी जगह-जगह लगाए जा रहे हैं. 

मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि किसी प्रकार के वाहन मैदागिन और गोदौलिया से मंदिर की तरफ नहीं आएंगे. दिव्यांगजनों, वृद्धजनों के लिए ई रिक्शा मंदिर की ओर से चलाया जा रहा है उसका दुरुपयोग ना हो इसके लिए उससे पर होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएं. मंडलायुक्त ने जिला प्रशासन के तैनात अधिकारियों को भी अपने-अपने प्वाइंटों पर निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को देखने का निर्देश दिया. बैठक में डीसीपी काशी, डीसीपी सुरक्षा, एडीएम सिटी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.