जिलाबदर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या के प्रयास सहित दर्ज है आधा दर्जन मुकदमें...

सिगरा पुलिस ने यूपी गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत तीन माह के लिए जिलाबदर किए गए सत्या उर्फ टुनटुन यादव निवासी चन्दुआ छित्तुपुर को काशी विद्यापीठ चौकी प्रभारी अमीर बहादुर सिंह ने क्षेत्र के चाय की दुकान पावर हाउस के बगल से गिरफ्तार किया है.

जिलाबदर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या के प्रयास सहित दर्ज है आधा दर्जन मुकदमें...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा पुलिस ने यूपी गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत तीन माह के लिए जिलाबदर किए गए सत्या उर्फ टुनटुन यादव निवासी चन्दुआ छित्तुपुर को काशी विद्यापीठ चौकी प्रभारी अमीर बहादुर सिंह ने क्षेत्र के चाय की दुकान पावर हाउस के बगल से गिरफ्तार किया है. सिगरा पुलिस ने अभियुक्त का न्यायालय चालान कर दिया है.

अभियुक्त सत्या उर्फ टुनटुन यादव के खिलाफ सिगरा थाने में हत्या के प्रयास सहित आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है. कमिश्नरेट कोर्ट ने 18 अक्तूबर 2023 को कमिश्नरेट वाराणसी की सीमाओं से 3 माह के लिए निष्कासन किया था. आदेश था की निष्कासन की अवधि में यदि अभियुक्त वाराणसी की सीमाओं में पाया जाता है तो गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाए. 

चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ अमीर बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अभियुक्त सत्या उर्फ टुनटुन यादव चन्दुआ छित्तुपुर को संजय की चाय की दुकान पावर हाउस के बगल में थाना सिगरा से गिरफ्तार किया गया.