DM ने नवचयनित लेखपालों को जिम्मेदारी से कार्य करने का दिया निर्देश, कहा- समय से करें शिकायतों का निस्तारण
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सदर में नवचयनित लेखपाल प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल पूरी संवेदनशीलता से कार्य करते हुए शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर अपना परफॉर्म बेहतर करें
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सदर में नवचयनित लेखपाल प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल पूरी संवेदनशीलता से कार्य करते हुए शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर अपना परफॉर्म बेहतर करें. अच्छा कार्य करने से उनके साथ- साथ शासन प्रशासन की छवि बेहतर होगी.
उन्होंने कहा कि सभी लेखपाल फील्ड विजिट में जरूर जाएं। नवचयनित लेखपाल अपने क्षेत्रों में गंभीरता से कार्य करें. इस अवसर पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने नव चयनित लेखपालों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजस्व विभाग में लेखपाल की अहम भूमिका होती है. ग्राम स्तर पर राजस्व से संबंधित समस्त योजनाओं/कार्यों का कार्यान्वयन व लेखा जोखा लेखपालों द्वारा ही किया जाता है.
उन्होंने नवचयनित लेखपालों को अपने कार्यक्षेत्र में पूरी पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने को निर्देशित किया.