पुलिस लाइन में हो रहे निर्माणाधीन भवन और शूटिंग रेंज का DM ने किया निरीक्षण, जिम्मेदार को लगाई फटकार...
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन ट्रांसिट हॉस्टल, बैरक व आर्थिक अपराध अनुसंधान सेक्टर के निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने गुरुवार को दोपहर में पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन ट्रांसिट हॉस्टल, बैरक व आर्थिक अपराध अनुसंधान सेक्टर के निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। 174.34 लाख की लागत से जी+8 निर्माणाधीन आर्थिक अपराध अनुसंधान सेक्टर के निर्माणाधीन भवन के बाहर सड़क पर गड्ढों को तत्काल दुरुस्त कराए जाने हेतु संबंधित कार्यदाई संस्था के अभियंता को निर्देशित किया। नवनिर्मित भवन के अंदर कई जगहों पर झाला आदि लगे हुए थे उसके साफ-सफाई का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन ट्रांसिट हॉस्टल के निरीक्षण के दौरान सुचारू रूप से कार्य न होने पर गहरी नाराज़गी जताई। बीम एवं सीढ़ियों के निर्माण कार्य में खामियां मिलने पर क्वालिटी चेक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। विगत वर्ष मई में कार्य पूर्ण कराए जाने की समय सीमा निर्धारित होने के बावजूद कार्य पूर्ण होने एवं इसके विलंब होने के बाबत जानकारी किए जाने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारी द्वारा गोलमोल जवाब दिए जाने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने राइफल शूटिंग रेंज में चल रहे 5.25 करोड़ की लागत से कराये जा रहे निर्माण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया। यह कार्य इसी माह पूर्ण हो जाएगा।