लंका थाने के सिपाही ने दर्ज करवाया भेलूपुर थाने में तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा...
लंका थाने में तैनात सिपाही ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए अपने दूर के रिश्तेदार भाइयों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाने में तैनात सिपाही ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए अपने दूर के रिश्तेदार भाइयों पर भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. आरोप है की विश्वास में लेकर कंपनी में एक लाख रुपए निवेश करने के एवज में सात हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे, लेकिन अब तक पैसे नहीं मिले और पूछे जाने पर गाली गलौज और धमकी दी जाती है.
थाने में तैनात सिपाही अजीत कुमार के मुताबिक वह वर्ष 2020 में एसीपी कार्यालय भेलूपुर में तैनात था. उसी समय उसके दूर के रिश्तेदार भाई हुसैनपुरा पूरा मुक्ति (प्रयागराज) निवासी अनुराग सिंह, उसका भाई अभय सिंह ने मित्रा ट्रेडिंग कंपनी के अभिषेक राय के बारे में बताया.
कहा की कंपनी में एक लाख रुपए निवेश करने पर आपका मूल धन सुरक्षित रहेगा और उसके स्कीम के तहत आपको सात हजार रुपए प्रति माह भुगतान किया जाएगा. अजीत का आरोप है की पैसे लेने के बाद अनुराग ने कोई भुगतान नहीं किया. पैसे देने के नाम पर अनाकानी कर रहा है. पैसे मांगने पर फोन कर गाली गलौज करते हुए धमकी देता है.