पैसे के हेरफेर में पूर्व IPS अमिताभ का दावा थाने स्तर से ऊपर के अधिकारी की भी संलिप्तता, बोले जांच एजेंसी को दूंगा सुबूत...
भेलूपुर के शंकुलधारा पोखरे के पास बरामद पैसे के हेरफेर में थाने स्तर के ऊपर के एक अफसर के भी शामिल होने की शंका गहराने लगी है. आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस ने भी आरोप लगाए है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के शंकुलधारा पोखरे के पास बरामद हुए 92.94 लाख रुपए के मामले में रोज नया मोड़ आ रहा है. मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा के पिता के बाद अब आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है. आरोप लगाया है की इस मामले में केवल बर्खास्त इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मी ही नही बल्कि थाने स्तर से ऊपर के अधिकारी की भी संलिप्तता है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा है की इस मामले में दर्ज डकैती के एफआईआर में जो कहानी बताई जा रही है, वैसा बिल्कुल नहीं है. उसके विपरीत यह मामला हवाला कारोबार से जुड़ा बताया जाता है. बताया की हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इस मामले में मौके पर गई भेलूपुर पुलिस को दो करोड़ रुपए बरामद हुए थे. जिसमें सवा करोड़ रुपए भेलूपुर पुलिस के लोगों द्वारा रख लिया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में थाने से ऊपर के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई गई है किंतु वाराणसी के वरिष्ठ अफसरों द्वारा इन संलिप्त अफसरों पर उनके रसूख के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस मामले के संबंध में उन्हे सबूत के तौर पर सीसीटीवी, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी भेजे गए हैं, जो वे जांच एजेंसी को सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि वे अपने वाराणसी प्रवास के दौरान इस घटना से जुड़े स्थानों का स्वयं भी निरीक्षण करेंगे.
पुलिस कमिश्नर से लगाई थी गुहार
उधर, मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा के पिता विमलेश मिश्रा ने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन को पत्र लिखकर इस पूरे प्रकरण की SIT या सीबीसीआईडी जांच कराए जाने की मांग की है. विमलेश मिश्रा ने इस प्रकरण में एक अफसर की भूमिका को भी संदिग्ध बताया है. आरोप लगाया है की लूट के माल से 60 लाख उस अफसर ने हड़प लिए. पुलिस कमिश्नर ने विमलेश मिश्रा को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.