गंगापुर मतगणना स्थल का DM ने किया निरीक्षण, बोले- मतगणना कर्मचारी काउंटिंग हॉल में नहीं करेंगे मोबाइल के साथ प्रवेश...

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम, गंगापुर नगर पंचायत के मतगणना स्थल तहसील राजातालाब का शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे।एसडीएम राजातालाब ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.

गंगापुर मतगणना स्थल का DM ने किया निरीक्षण, बोले- मतगणना कर्मचारी काउंटिंग हॉल में नहीं करेंगे मोबाइल के साथ प्रवेश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम, गंगापुर नगर पंचायत के मतगणना स्थल तहसील राजातालाब का शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे।एसडीएम राजातालाब ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. बैरिकेडिंग, टेबल, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आदि सब कुछ यथा स्थान पर लगायी गयी हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि मीडिया रूम को भी किसी कमरे में बना दिया जाए और कुर्सी इत्यादि लगवा दें. इस दौरान उन्होंने कहा की मतगणना निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में ही सकुशल संपादित कराई जानी चाहिए. इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए जाए. समयानुसार मतगणना की कार्रवाई शुरू हो जाए इसका ध्यान दिया जाए.

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत दिनांक 13.05.2023 को पूर्वान्ह 08.00 बजे कार्य की समाप्ति तक कृषि उत्पादन मण्डी समिति, पहड़िया में मतगणना करायी जायेगी। आयोग के निर्देशानुसार मतगणना हॉल में मतगणना कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं करेंगे, केवल निर्वाचन अधिकारी को आयोग के वेबसाइट पर फीडिंग के लिए लॉगिन करने हेतु OTP की आवश्यकता होगी। इसलिये मतगणना के दौरान निर्वाचन अधिकारी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल का प्रयोग मतगणना स्थल पर कर सकते हैं, परन्तु इसका प्रयोग मात्र OTP प्राप्त करने के लिए करेंगे, न कि किसी अन्य कार्य के लिए।

उक्त को दृष्टिगत रखते हुए मतगणना कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल जमा कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी हैं तथा उन्हें निर्देशित किया गया है कि आवश्यकतानुसार अपने विभागीय कर्मचारियों की तैनाती कर उनके साथ निर्दिष्ट स्थल पर 13.05.2023 को प्रातः 06.30 बजे उपस्थित रहकर मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों/ कर्मचारियों के मोबाइल जमा कराने तथा मतगणना समाप्ति के उपरान्त उन्हें वापिस कराना सुनिश्चित करेंगे।