मॉर्निंग वॉक कर रही महिला के गले से चेन लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, जाने क्यों आया उसके दिमाग में लूट का आइडिया...
घर के बाहर मॉर्निंग वॉक कर रही महिला के गले से चेन लूटने वाले आरोपी को सारनाथ पुलिस ने सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सहायता से लूटी हुई चेन के साथ उमेश कुमार चक्रवाल निवासी नवापुरा थाना सारनाथ को गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। घर के बाहर मॉर्निंग वॉक कर रही महिला के गले से चेन लूटने वाले आरोपी को सारनाथ पुलिस ने सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सहायता से लूटी हुई चेन के साथ उमेश कुमार चक्रवाल निवासी नवापुरा थाना सारनाथ को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा शुक्रवार को एसीपी कैंट डाक्टर अतुल अनजान ने किया है. बताया की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस कार्यवाही की जा रही है.
एसीपी ने बताया की बेनीपुर सारनाथ के रहने वाले प्रशान्त पाठक ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि उनकी माता जी सुबह 5 बजे अपने निवास स्थान से टहलने के लिए निकली थी तभी कुछ दूर जाते ही एक बाइक सवार पीछे से आया और माता जी का 10 ग्राम की सोने की चेन गले मे से छिन कर हनुमान मन्दिर की तरफ भाग निकला. शिकायत के बाद टीम गठित कर पुलिस जांच में जुटी तो सफलता मिली.
वहन नहीं कर पा रहा था खर्च
वहीं पूछताछ में आरोपी उमेश कुमार चक्रवाल ने पुलिस को बताया की वह बेरोजगार इधर उधर भटक रहा था, कोई काम मिल नहीं रहा था. नई-नई शादी होने के कारण अपना व अपना परिवार का खर्च वहन नहीं कर पा रहा था. मैं सुबह सुबह हनुमान जी के मंदिर बेनीपुर प्रतिदिन जाता हूँ, तब एक दिन मेरे दिमाग में आया कि सुबह तड़के रोड पर महिलाएं टहलती रहती हैं. इसलिये मैनें सुनसान क्षेत्र में टहलने वाली महिला को निशाना बनाने का निश्चय किया. 10 मई को साई मंदिर बेनीपुर के पास सुबह तड़के एक बुजुर्ग महिला टहल रही थी, जिसके गले में चेन पड़ी हुई थी, मैने गाड़ी घुमा कर झपट्टा मार कर उसकी चैन को लूट लिया और पुलिस को चकमा देने के लिये लालपुर,परशुरामपुर, बेनीपुर, नवापुरा की गलियों में घूमते हुये अपने को सीसीटीवी फुटेज से बचाते हुये अपने घर चला गया. मै चैन बेचने की फिराक में ईधर उधर घूम रहा था कि आप लोगो द्वारा आज पकड़ लिया गया.