सामनेघाट स्थित अपना घर आश्रम का DM ने किया निरीक्षण, विजीटर्स बुक में लिखी यह दिल की बात...!
जिलाधिकारी एस.राजलिंगम द्वारा सामनेघाट स्थित अपना घर आश्रम का निरीक्षण किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम द्वारा सामनेघाट स्थित अपना घर आश्रम का निरीक्षण किया गया. उन्होंने आश्रम के अनेक वार्डों का निरीक्षण किया और वहां के प्रभारी एवं समस्त कर्मचारियों के सेवा भाव की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा बेघर और परित्यक्त लोगों की सेवा करके समाज के लिए आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं यही बात उन्होंने विजिटर्स बुक में भी लिखी.
सामने घाट-गड़वाघाट रोड मलहिया गंगा घाट के तट पर स्थित यह आश्रम पीड़ित मानव सेवा के तहत असहाय, लावारिस, बीमार स्थिति में तड़प रहे लोगों प्रभु को उठा कर इस आश्रम में लाकर उनकी सेवा कर, उनका इलाज, भोजन, शिक्षा की व्यवस्था के साथ सबल एवं सक्षम बनाया जाता है. स्वस्थ्य होने पर उनके सम्बन्धियों व घर तक का पता लगा कर सौंप दिया जाता है.
डाक्टर के. निरंजन व डाक्टर कात्यायनी संरक्षक, ओ.एन.उपाध्याय अध्यक्ष व राकेश कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा आश्रम पहुंचने वाले प्रभुओं की निरन्तर सेवा जारी है. वर्ष 2018 से संचालित आश्रम में अब तक 1215 लोगों को लिया जा चुका है, जिसमें 576 प्रभु ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस समय 168 पुरुष एवं 168 महिला आश्रम में रह रहे हैं.