DM और DCP ने समाधान दिवस पर की सुनवाई, अफसरों को अपने बीच पाकर गदगद हुए फरियादी...

समाधान दिवस पर जिले के कलेक्टर एस. राजलिंगम और डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने शिवपुर थाने में फरियाद सुनी.

DM और DCP ने समाधान दिवस पर की सुनवाई, अफसरों को अपने बीच पाकर गदगद हुए फरियादी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। समाधान दिवस पर शनिवार को सारनाथ थाने पर जिलाधिकारी एस.राजलिंगम और डीसीपी वरुणा जोन एक साथ जनसुनवाई करने पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी और डीसीपी को अपने बीच पाकर फरियादी गदगद हो गए. उनके चेहरे पर न्याय की उम्मीद दिखी.

फरियादियों की फरियाद सुनने केस दौरान जिलाधिकारी और डीसीपी ने लम्बित शिकायतों की पड़ताल रजिस्टर मंगा कर की. प्रभारी निरीक्षक सहित राजस्व विभाग के अफसरों की सांसे अटकी रहीं. डीएम ने सारनाथ खालिसपुर प्लाट नं 211 पर होलिका लगाने के विवाद की सुनवाई की और निस्तारण आख्या तलब की तथा सम्बन्धित लेखपाल को भूमि के विवाद के निस्तारण कराने हेतु नापी कराने और स्थल के वास्तविक स्वामी का पता कराने और कब्जेदार के बारे में पूछताछ की. डीएम ने इसके अलावा रुपनपुर के भूमि फांट में गड़बड़ी की शिकायत के निस्तारण का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये.