डीएम ने जनता दर्शन में सुनी फरियादियों की समस्याएं, पढ़ें 18 प्रार्थना पत्र, अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश
डीएम ईशा दुहन ने कलेक्ट्रेट कक्ष में प्रतिदिन की भांति सोमवार की सुबह जनता दर्शन में आम जनता की समस्याओं को सुना।
चंदौली-डीएम ईशा दुहन ने कलेक्ट्रेट कक्ष में प्रतिदिन की भांति सोमवार की सुबह जनता दर्शन में आम जनता की समस्याओं को सुना। जिसमें अपनी तमाम समस्याओं को लेकर पहुंचे फरियादियों से वह भारी बारिश से रूबरू हुईं। और जनता दर्शन में कुल 18 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े। जिसको लेकर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपा। और उन्हें फरियादियों की समस्याओं का 1 सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों द्वारा मिले शिकायती पत्र पर उनके मोबाइल नंबर अंकित किए गए हैं और कार्यवाही करने के बाद उन्हें अवगत कराया जाए। और समय के अंदर उनके समस्याओं का निस्तारण हो जाना चाहिए।लेटलतीफी ना हो। फरियादियों से समन्वय स्थापित करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा और कोई पुण्य का काम नहीं हो सकता। और सभी विभागीय अधिकारी संबंधित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय