DCP ने दशाश्वमेध थाने का किया निरीक्षण, बोले IGRS से प्राप्त शिकायतों का समय से करें निस्तारण...
डीसीपी आर.एस. गौतम वार्षिक निरीक्षण करने दशाश्वमेध थाने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यालय से लेकर मालखाना, आगंतुको के बैठने की जगह, बैरक का भी निरीक्षण किया.
वाराणसी भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त काशी- जोन आर0एस0 गौतम द्वारा थाना दशाश्वमेध कार्यालय में आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के समय से निस्तारण के लिए आईजीआरएस से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों की एक बैठक शनिवार को आयोजित की गई. डीसीपी आर.एस. गौतम वार्षिक निरीक्षण करने दशाश्वमेध थाने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यालय से लेकर मालखाना, आगंतुको के बैठने की जगह, बैरक का भी निरीक्षण किया.
बैठक में पुलिस उपायुक्त काशी-जोन आर0एस0 गौतम द्वारा आईजीआरएस सन्दर्भों का नियमानुसार निस्तारण कराकर गुणवत्तापूर्ण आख्या अपलोड की जाने।
जिन प्रकरणों में गवाहों के नाम एवं हस्ताक्षर की आवश्यकता है उनमें गवाहों के नाम, वाद की अद्यतन स्थिति आदि का विवरण आख्या में अंकित किये जाने
न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में वाद संख्या न्यायालय का नाम एवं वाद की अद्यतन स्थिति
इत्यादि का विवरण आख्या में अंकित किये जाने।
रैण्डम गुणवत्ता परीक्षण के अन्तर्गत मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दिये जा रहे C श्रेणी सन्दर्भों को विशेष रूचि लेकर त्वरित रूप से निस्तारित कराये जाने।
शान्ति व्यवस्था के प्रकरणों में अक्सर एक जैसी अति संक्षिप्त आख्या लगाकर शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाता है। गम्भीर प्रकरणों का नियत संगत निस्तारण कराकर विस्तृत आख्या अपलोड किये जाने।
उच्चाधिकारियों द्वारा शिकायत के निस्तारण के उपरान्त आवेदक द्वारा दिये गये फीडबैक का गम्भीरता पूर्वक परीक्षण कर शिकायत प्रार्थना पत्र को त्वरित निस्तारित किये जाने।
प्रत्येक थाना स्तर पर प्राप्त प्रार्थना पत्र को आईजीआरएस पोर्टल पर 02 दिवस पूर्व आख्या लगाकर निस्तारण किये जाने।
ऐसे आवेदक को चिन्हित करें जिनके प्रार्थना पत्र लगातार प्राप्त हो रहे है उन आवदकों को अपने स्तर से वार्ता कर निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिए।