अपराधियों पर कसे नकेल, ड्रग्स और शराब माफियाओं का तोड़ें सिंडिकेट: डीसीपी गोमती
लोकसभा चुनाव को लेकर कानून-व्यवस्था की डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य ने समीक्षा बैठक की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों और कानून-व्यवस्था को लेकर डीसीपी गोमती मनीष कुमार शांडिल्य ने अपने बाबतपुर कार्यालय में बैठक की. डीसीपी ने इस दौरान मातहतों के पेंच कसे. उन्होंने कहा कि तैयारियां अभी से युद्धस्तर पर शुरु कर दी जाए.
डीसीपी ने ड्यूटी में आने वाले पुलिसकर्मियों के ठहरने, बिजली,जनरेटर एवं मूलभूत व्यवस्थाओं की समीक्षा कर समय से सब कुछ दुरुस्त करने को कहा. उन्होंने पिछले चुनावों में निर्वाचन संबंधित पंजीकृत मुकदमों के अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए. डीसीपी ने आर्म्स एक्ट,आबकारी अधिनियम, गुण्डा एक्ट,जिला बदर की बृहद स्तर पर कार्यवाही करने को सख्त निर्देश दिए है.
डीसीपी ने कहा की थानेदार अपने क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों का भौतिक सत्यापन करा लें, इसके साथ ही ड्रग्स और शराब माफियाओं का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्द कार्यवाही सुनिश्चित की जाये. वल्नरेबल, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का चिन्हीकरण करते हुए उन क्षेत्रों में निकट भविष्य में अर्ध सैनिक बलों के साथ रूट मार्च कराया जाए. जिन स्थानों पर शान्ति व्यवस्था वाधित होने की सम्भावना हो, ऐसे स्थानों पर विशेष कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.
डीसीपी ने एलआईयू की सूचनाओं को गंभीरता से लेने को कहा. कहा कि हत्या, लूट, बलात्कार, छेड़खानी जैसे मामलों के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुये समय से गवाहों को न्यायालय के सामने पेश किया जाए. सभी थानों के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा. गैर जमानती वारण्ट का समय से तामीला करा कर वारण्टियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा असलहा तस्करों के विरुद्ध कारवाई के निर्देश दिए.
इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा व राजातालाब, उपजिलाधिकारी पिण्डरा व राजातालाब, सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, सेक्टर मजिस्ट्रेट, चुनाव नोडल अधिकारी सभी थानों के चुनाव मुंशी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.