निबंधन कार्य स्थांतरित होने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी विधि विभाग ने सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी न होने पर राज्यपाल आवास के सामने प्रदर्शन की चेतावनी...

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वाराणसी जनपद के 22 मोहल्लों की रजिस्ट्री वाराणसी सदर के निबंधन कार्यालय से रामनगर निबंधन कार्यालय स्थांतरित कर दिए जाने से अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है.

निबंधन कार्य स्थांतरित होने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी विधि विभाग ने सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी न होने पर राज्यपाल आवास के सामने प्रदर्शन की चेतावनी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वाराणसी जनपद के 22 मोहल्लों की रजिस्ट्री वाराणसी सदर के निबंधन कार्यालय से रामनगर निबंधन कार्यालय स्थांतरित कर दिए जाने से अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है. जिसके चलते अधिवक्ता पिछले पांच दिन से हड़ताल पर हैं. सदर निबंधन कार्य स्थांतरित होने से आमजन को असुविधा भी हो रही है. इस समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी विधि विभाग का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम (नगर) वाराणसी को सौंपा.

अधिवक्ताओं ने मांग किया कि अविलम्ब 22 मोहल्लों की रजिस्ट्री जो रामनगर भेजीं गई, उसे वापस किया जाय अन्यथा कांग्रेस पार्टी विधि विभाग के पदाधिकारी राज्यपाल आवास के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे. एडीएम सिटी ने कहा कि आप की भावनाओं और पत्रक को अविलंब राज्यपाल महोदय को भेज कर अवगत करा दिया जाएगा.