वाराणसी के सर्किट हाउस का होगा विस्तार, DM ने निरीक्षण कर अफसरों को नक्शा अपडेट करने का दिया निर्देश...
वाराणसी के सर्किट हाउस के विस्तार की योजना है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने लोकनिर्माण विभाग को निर्देश दिए है की वह नक्शा अपडेट कर प्रस्तुत करें.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के सर्किट हाउस का विस्तार होगा. वीवीआईपी आगमन के साथ साथ प्रशासनिक व अन्य विशिष्ट लोगों के अधिक संख्या में आगमन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यह जानकारी वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को सर्किट हाउस परिसर के निरीक्षण के दौरान दी.
सर्किट हाउस विस्तार के तहत लगभग 60 कमरों से अधिक का निर्माण कराया जा रहा है. परिसर के वर्तमान सर्किट हाउस, लगभग 100 साल पुराने व्हाइट हाउस तथा वर्ष 2012 में प्रारम्भ हुए नये सर्किट हाउस भवन के निर्माण का कार्य पुनः प्रारम्भ कराया गया है. व्हाइट हाउस के निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को डीएम ने निर्देशित किया कि व्हाइट हाउस के ध्वस्तीकरण का प्रस्ताव बनाकर कर शासन को प्रेषित किया जाए.
निर्माणाधीन भवन नक्शे को देख कर उसमें आवश्यकतानुसार जरूरी संशोधन करके नया नक्शा तैयार करके प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. इसके अलावा वीवीआईपी स्तर के सुइट के निरीक्षण में पाया कि टायलेट, बाथरूम में लगायी गयी सामान्य फिटिंग लगायी गयी हैं जिसको हटा कर आधुनिक डिजाइन की फिटिंग लगाने का निर्देश दिया. सर्किट हाउस के पूरे परिसर को एक साथ एनेक्सी के रूप में विकसित करने के लिए अधिकारियों को पूरा प्लान समझाया और उसी के अनुसार नक्शा बना कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.