एल-वन कोचिंग का छात्र बना IAS, किया गया सम्मानित
राहुल ने आईआईटी की तैयारी एल-वन कोचिंग से की और जेईई एडवान्स्ड में अच्छी रैंक हासिल कर आईआईटी पटना से इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग की । राहुल UPSC-2022 परीक्षा में 321वीं रैक अर्जित कर IAS अधिकारी बने ।
वाराणसी,भदैनी मिरर। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एल-वन कोचिंग ने अपने छात्र राहुल आनन्द को सम्मानित किया। राहुल ने आईआईटी की तैयारी एल-वन कोचिंग से की और जेईई एडवान्स्ड में अच्छी रैंक हासिल कर आईआईटी पटना से इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग की। राहुल UPSC-2022 परीक्षा में 321वीं रैक अर्जित कर IAS अधिकारी बने ।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में IAS राहुल आनंद को संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया। राहुल आनन्द ने एल–वन कोचिंग के छात्र-छात्राओं के साथ अपने सफलता के अनुभव को साझा किया तथा बताया कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होने बताया कि उनकी सफलता में एल-वन कोचिंग का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होने बताया एल-वन मे ही हमें ये पता चला कि यदि कोई भी अपने टीचर्स के बताये रास्ते पर चले और समर्पित भाव एवं लगन से तैयारी करें तो सफलता जरूर मिलती है ।
IAS राहुल आनंद ने अपनी सफलता के लिए एल-वन कोचिंग के निदेशकों एवं अध्यापकों को धन्यवाद दिया । एल–वन कोचिंग के डायरेक्टर बृजेश सिंह ने इस मौके पर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं स्कॉलरशिप की भी घोषणा की। इस मौके पर डायरेक्टर दीपक जाजू, नागेन्द्र सिंह, अरूण तिवारी एवं धमेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।