मार्च पास्ट कर बच्चों ने दी तिरंगे को सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा...
वाराणसी के बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल की रामनगर डोमरी व प्रह्लादघाट शाखा एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
वाराणसी,भदैनी मिरर। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल की रामनगर डोमरी व प्रह्लादघाट शाखा एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक डॉ. जयशीला पांडेय ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान एवं वन्देमातरम गीत के की प्रस्तुति की गई।
विद्यालय के बच्चों द्वारा मार्चपास्ट कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद विद्यालय व महाविद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र, विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी तथा शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में मिष्ठान वितरण किया गया।