देववंशी पटवा समाज ने किया बैठक, हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने पर दिया जोर...

75 वें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देववंशी पटवा समाज की वाराणसी जिला इकाई द्वारा संचालित कार्यकारिणी की बैठक स्वतंत्रता दिवस जी पूर्व संध्या पर रविवार को आहूत की गई।

देववंशी पटवा समाज ने किया बैठक, हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने पर दिया जोर...

वाराणसी,भदैनी मिरर। 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देववंशी पटवा समाज की वाराणसी जिला इकाई द्वारा संचालित कार्यकारिणी की बैठक स्वतंत्रता दिवस जी पूर्व संध्या पर रविवार को आहूत की गई।

जिसमें अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देवांशी ने उपस्थित समाज के लोगों को कार्यकारिणी के माध्यम से समाजोत्थन के लिए किए जा रहे कार्यों के प्रति अवगत कराया। बैठक के मुख्य अतिथि  राजकुमार देववंशी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल मंडल प्रभारी विजय बहादुर पटवा रहे।


 
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आरके सिंह देववंशी, वाराणसी जिला इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद देववंशी, महामंत्री वीरेंद्र देववंशी, संगठन मंत्री विक्रम देवासी, एवं अतिथि के रूप में कपिल मुनि देववंशी मौजूद थे। इस अवसर पर सभी ने पीएम के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। 

इसके साथ ही गाजीपुर जिला इकाई, बलिया जिला इकाई एवं चंदौली जिला इकाई का गठन भी हुआ है। जिसमें वाराणसी जिला इकाई में प्रतीक देववंशी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही साथ कुछ नए सदस्य भी वाराणसी जिला इकाई में जुड़े हैं। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद पटवा चंदौली ने किया।