स्कूली बच्चों में दिखा देशभक्ति का जुनून, तीन भाषाओं में रखें अपने विचार...
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए गए स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली छात्रों में जबरदस्त उत्साह रहा. सुसवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सुसवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश राय, उप प्रबंधक प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, समन्वयक ए. के. वर्मा, तथा विशिष्ट अतिथि श्याम बिहारी राय "भूतपूर्व जिला न्यायाधीश" के कर कमलों द्वारा मां भारती तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण किया गया। इसके बाद विशिष्ट अतिथि श्याम बिहारी राय ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। साथ ही राष्ट्रगान की प्रस्तुति कर देशभक्ति के नारे लगाए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही अग्निवीर और शहीदों को नमन करते हुए छात्रों द्वारा नाट्य प्रस्तुति की गई। इसके बार छात्र छात्राओं ने अपनी भाषा की प्रवीणता प्रदर्शित करते हुए हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषा में स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया।