चौरसिया समाज बोला- 'कहा है सबका साथ सबका विकास', UP के 40 सीटों पर ठोकेंगे ताल, जाने क्या है योजना...

चौरसिया समाज बोला- 'कहा है सबका साथ सबका विकास', UP के 40 सीटों पर ठोकेंगे ताल, जाने क्या है योजना...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जैसे-जैसे यूपी विस चुनाव की तिथि नजदीक आ रहीं है वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। जातिगत वोट बैंक को भुनाने वाली राजनीतिक पार्टियों को जबाब देने संस्थाएं आगे आ रही है। मंगलवार को अखिल भारतीय चौरसिया महासभा की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक  शिवाला स्थित होटल शिवाय ग्रैंड में हुई। इस दौरान लोगों ने पूछा कि हमारी आबादी प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा है मगर राजनैतिक भागीदारी क्या है?


40 सीटों पर है हमारी मजबूत उपस्थिति


अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. अजय चौरसिया ने कहा की उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में चौरसिया समाज उन सभी सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करेगी जहा हमारी आबादी 40 हजार से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में ऐसी कुल 40 सीटे है, जहा हमारी मजबूत उपस्थिति है। उन्होंने कहा कि जिस भी सीट से किसी भी पार्टी का कोई चौरसिया प्रत्याशी लड़ेगा हम उसको अपना न केवल समर्थन देंगे बल्कि उसको विजयी बनाने में हर संभव मदद करेंगे।


हमारी राजनैतिक सहभागिता शून्य


डॉ. अजय चौरसिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में हमारी आबादी लगभग एक करोड़ है और हमारी राजनैतिक सहभागिता शून्य है। अब तक हम अलग-थलग थे, लेकिन समाज को एकजुट करने का काम तेजी से चल रहा है। हम उन मौकापरस्तों को मुंहतोड़ जवाब देंगे जो वोट तो लेते है पर सहभागिता देने से कतराते है। उन्होंने सवाल किया कि आगामी चुनाव में चौरसिया समाज केवल और केवल अपने प्रत्याशी को ही वोट करेगा। कहा कि 'सबका साथ , सबका विकास' का नारा देने वाले लोग बताएं की चौरसिया समाज ने तो उनका साथ दिया लेकिन उन्होंने हमारा विकास क्यों नहीं किया?
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एड अरविंद चौरसिया, प्रदेश सचिव अजय चौरसिया, महानगर अध्यक्ष सोहन लाल, प्रदेश संगठन मंत्री एड सुमित चौरसिया, महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक चौरसिया, सुभाष चौरसिया, अवनीश चौरसिया, मीडिया प्रभारी अमित चौरसिया, विकास चौरसिया सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।