पैसे डेढ़ गुना करने का झांसा देकर ठगी, केस दर्ज...

पैसे डेढ़ गुना करने का लालच देखकर विद्यापीठ स्थित अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी (सिगरा) की एक कंपनी रेहान इन्टरप्राइजेज ने कई लोगों को चूना लगा दिया है. अमीनी (मिर्जामुराद) निवासी अधिवक्ता मनोज चौबे ने सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

पैसे डेढ़ गुना करने का झांसा देकर ठगी, केस दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पैसे डेढ़ गुना करने का लालच देखकर विद्यापीठ स्थित अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी (सिगरा) की एक कंपनी रेहान इन्टरप्राइजेज ने कई लोगों को चूना लगा दिया है. अमीनी (मिर्जामुराद) निवासी अधिवक्ता मनोज चौबे ने सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

मनोज ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि रेहान इण्टरप्राईजेज का क्षेत्रीय कार्यालय काशी विद्यापीठ वाराणसी मेन गेट के सामने अन्नपूर्णा नगर कालोनी में है, जिसका मुख्य कार्यालय बिंगट्रेड वर्ल्ड कमला मिल्स कम्पाण्ड सेनापति बापत मार्ग लोवर परेल मुम्बई है.  बताया कि कंपनी का महादेव जाधव ने झांसा दिया कि कम्पन्नी जनता के पैसा को डेढ़ गुना करने का काम करती है. उसके बदले उसने कंपनी के बैंक खाते का चेक देती है. जो हर महीने चेक का भुगतान बैंक खाते करवाते रहेंगें. महादेव जाधव ने मनोज के चाचा से तीन लाख रूपया ऑनलाईन अपने बैंक खाते में डलवा लिया और कंपनी के बैंक खाते का चेक काट कर दे दिया.

मनोज ने बताया कि जब पैसे वापस मांगने के लिए जनता ने दबाव बनाया तो महादेव जाधव चोरी से विद्यापीठ स्थित अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी (सिगरा) का क्षेत्रीय कार्यालय बन्द कर फरार हो गया है,

उसके द्वारा दिये गये सभी चेके अनाद्रित होते गये. मनोज ने बताया कि उसके चाचा अमर नाथ चौबे की मृत्यु हो गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई है.