दुकानदार पर फायरिंग करने वाले कार सवार गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल बरामद...

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दुकानदार पर फायर करने वाले कार सवार दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में खुलासा किया

दुकानदार पर फायरिंग करने वाले कार सवार गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल बरामद...

वाराणसी,भदैनी मिरर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दुकानदार पर फायर करने वाले कार सवार दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में खुलासा किया. बताया कि पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही घटना में शामिल नशे में धुत कार सवारों दोनों लोगों को इमलिया घाट से कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित दुकानदार गोपी की तहरीर पर हत्या के प्रयास, 7 सीएलए एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

पानी का पैसा मांगने पर हुआ विवाद

डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि कचहरी की ओर से वरुणा पुल पार करने के बाद गोपी टी स्टॉल पर गुरुवार रात एक कार रुकी, जिसमें दो लोग सवार थे. दुकानदार से पानी मांगा, दुकानदार ने दुकान बंद होने की बात कही. फिर कहासुनी के बाद दुकानदार ने पानी दिया और पैसे की मांग करने लगा. जिसके बाद गाड़ी में बैठे शिवप्रसाद गुप्त कॉलोनी बीएचयू (लंका) निवासी विनोद कुमार सिंह और अटौली जौनपुर निवासी मनीष सिंह ने लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया. संयोग रहा कि गोली किसी को नहीं लगी.

डीसीपी वरुणा जोन ने बताया कि पुलिस ने पिस्टल, पिस्टल का लाइसेंस, 3 कारतूस, और घटना में शामिल कार को बरामद किया है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैंट अजय राज वर्मा, दरोगा अतुल कुमार मिश्र, दरोगा गौरव सिंह, दरोगा सत्यम यादव, हेड कांस्टेबल वृज बिहारी ओझा, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, अंकित मिश्रा, पवन सिंह और मूलचंद्र यादव शामिल रहे.