मंडलायुक्त ने कमिश्नरी परिसर में ध्वजारोहण कर संविधान संकल्पों की दिलाई शपथ...
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर कमिश्नरी परिसर तथा कैंप ऑफिस पर ध्वजारोहण किया. उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की. उन्होंने इस अवसर पर 2047 तक भारत को विकसित बनाने की बात दोहराते हुए प्रत्येक नागरिकों के इसमें प्रतिभाग की बात कही.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर कमिश्नरी परिसर तथा कैंप ऑफिस पर ध्वजारोहण किया. उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की. उन्होंने इस अवसर पर 2047 तक भारत को विकसित बनाने की बात दोहराते हुए प्रत्येक नागरिकों के इसमें प्रतिभाग की बात कही. उन्होंने "जय जवान-जय किसान-जय विज्ञान" के नारे को दोहराते हुए सभी से अपने कर्तव्यों को दृढ़संकल्पित होकर राष्ट्र के प्रति करने हेतु प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र हेतु सबसे ज्यादे जरुरी बात है सभी का राष्ट्र के प्रति समर्पण. सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें तभी अगले 25 सालों में हम विकसित राष्ट्र के संकल्पों को पूरा कर सकते हैं.