#PoliceNews : 3 दिन के लिए कमिश्नरेट में लागू हुआ धारा 144, कोतवाली पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट, लंका पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले युवक को भेजा जेल...
वाराणसी। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट वाराणसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन के प्रयोग पर रोक लगा दी है। 23 अक्टूबर की सुबह से 25 अक्टूबर की रात्रि तक निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता लागू की गई है। यह आदेश एडिशनल कमिश्नर कानून व्यवस्था ने दी है।
सोनू की खुली हिस्ट्रीशीट
अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली द्वारा 1 अभियुक्त के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट (HS) की कार्यवाही की गयी। पुलिस ने बताया कि पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल निर्देशन में शरीर व सम्पत्ति सम्बन्धी अपराध में सक्रिय अपराधी सुजीत उर्फ सोनू निवासी के-20/214 राज मंदिर कोतवाली के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
पॉक्सो का आरोपी गिरफ्तार
लंका थाने की पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त संतोष मौर्या को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार अभियुक्त संतोष मौर्या निवासी गुलरहवा-लोहरा सुकृत थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र को मुरारी चौक के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गांजा बेचते बाल अपचारी गिरफ्तार
चेतगंज पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने बताया वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर नाजायज़ गांजा के साथ एक बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष को क्वींस कॉलेज गेट के आगे यात्री प्रतीक्षालय के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बाल अपचारी के पास से कुल 225 ग्राम नाजायज़ गांजा व गांजा बिक्री का 350 रुपया नगद बरामद हुआ है। थाना चेतगंज पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।