चार्ज होल्ड करते ही CP बोले - नशे के कारोबार से परिचित हूं, संयमित दिखेगी पुलिस...
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिले के नवागत और दूसरे कमिश्नर 1995 बैच के आईपीएस अफसर अशोक मुथा जैन ने एक दिसंबर गुरुवार को अपना चार्ज होल्ड कर लिया. उन्हे सर्किट हाउस में सलामी दी गई जिसके बाद वह कैंप कार्यालय पहुंचे और अपने अधिनस्थों से बातचीत कर जिले का हाल जाना. उसके बाद दोपहर 1 बजे मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा की हम जनता के बीच रहने वाले लोग है इसलिए संयम बनाना बहुत जरूरी है अब पुलिस आपको संयमित दिखेगी.
क्राउड मैनेजमेंट एक सतत प्रक्रिया
शहर में लग रहे जाम के सवाल पर कहा की क्राउड मैनेजमेंट के लिए व्यवस्थाएं बनी हुई है. जब हम बनारस के एसपी सिटी थे तब भी वर्ष 1999 में क्राउड मैनेजमेंट करते थे और आज भी कर रहे है. पहले की अपेक्षा यात्री, श्रद्धालु और व्यापारियों का आना जाना बढ़ा है. यह एक सतत प्रक्रिया है जिस पर हमें निरंतर कार्य करना होगा.
नशे के कारोबार की विकरालता से परिचित हूं
नशे के कारोबार पर चोट करने के सवाल पर नवागत सीपी मुथा अशोक जैन ने कहा की मैं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से आया हूं तो नशे के कारोबार की विकरालता से परिचित हूं. उन्होंने कहा नशा परिवारों को खोखला कर रहा है. मेरा नारकोटिक्स में पांच साल का अनुभव है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का लखनऊ में दफ्तर भी है, उनके साथ भी मिलकर मैं नशे के कारोबार से जुड़े अपराधियों पर चोट करने का प्रयास करूंगा.
साथ ही घाट पर होने वाले अपराध पर कहा की यह समस्या पुरानी है. चूंकि गालियां होने से पुलिस गश्त या अपराध के उस टाइम पर पुलिस नहीं पहुंच पाती, इसके लिए मैं टीम से बैठकर निर्णय लूंगा की बेहतर क्या किया जा सकता है.