CP ने श्रावण को लेकर किया निरीक्षण, कावड़ियों को न हो कोई असुविधा दिए कड़े निर्देश...
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कावड़ियों के मार्ग पर किए जाने वाली तैयारियों को देखा। उन्होंने कहा की कावड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए जाए। इस दौरान डीसीपी वरुणा आरती सिंह मौजूद रही।
वाराणसी,भदैनी मिरर। भोले के अतिप्रिय मास श्रावण के पहले सोमवार को होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कावड़ियों के मार्ग पर किए जाने वाली तैयारियों को देखा। उन्होंने कहा की कावड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए जाए। इस दौरान डीसीपी वरुणा आरती सिंह मौजूद रही।
सीपी ने थाना सारनाथ के सारंगनाथ महादेव मंदिर, ग्राम लेढूपुर, पुरानापुल एवं सरैय्या चौकी थाना जैतपुरा का के साथ ही कज्जाकपुरा मार्ग पर चल रहे मरम्मत के कार्य la निरीक्षण कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान सीपी ने कहा कि बाबा के दर्शन के लिए आने वाले कावड़िया नंगे पैर आते हैं इसलिए उन्हें साफ–सुथरी सड़क मिलनी चाहिए ताकि उनके पैर में कंकड़ न लगे। इसके साथ ही उन्होंने कावड़ियों के मार्ग पर पड़ने वाले मीट मांस की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया उन्होंने कहा कि इस तरह सामने दुकानें खुली रहने से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।
इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए जगह–जगह पेयजल की व्यवस्था भी किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने रुट डायवर्जन वाले मार्गों पर बड़े बोर्ड लगवाने और आने वाले यात्रियों को पहले ही डायवर्जन की सूचना देने को कहा ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
सीपी ने विभिन्न प्रमुख शिवालयों में सुरक्षा और सुगम दर्शन की व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने कहा की मंदिर प्रशासन से थानेदार संवाद बनाए रखे ताकि जरूरत पड़ने पर आपको वह याद कर ले।